प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को होली खेलने के बाद समुद्र में नहाने गए 30 वर्षीय शख्स की डूबने से जान चली गई। हादसा मुंबई के जुहू चौपाटी पर शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जहां मृतक अपने दोस्तों के साथ होली खेलने गया था। अधिकारियों ने बताया कि समुद्र में तैरने उतरे पीड़ित को पानी का सही अनुमान नहीं लगा और वह डूबने लगा।
वहीं, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को होली और शब-ए-बारात पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दस हजार से ज्यादा बाइकर्स पर जुर्माना लगाया गया। एक बयान के अनुसार, 10,000 से अधिक बाइकर्स को हेलमेट नहीं पहनने और 73 कार चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए दंडित किया गया है। जबकि 65 बाइकर्स और 8 चौपहिया वाहन चालकों को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा गया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग के लिए 746 बाइकर्स और बिना हेलमेट के 10,215 बाइकर्स का चालान काटा।