मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो वसई स्टेशन का है। वसई स्टेशन पर कुछ महिलाएं लोकल ट्रेन में चढ़ीं। इन महिलाओं का आरोप है कि लोकल ट्रेन में पहले से मौजूद कुछ महिला यात्रियों ने दरवाजे को ब्लॉक कर रखा था। जिसकी वजह से कोई ट्रेन के भीतर नहीं घुस पा रहा था। इसको लेकर पहले दोनों में काफी बहस हुई और उसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं एक दूसरे से जबरदस्त हाथापाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: कस्टडी में जाने से पहले संजय राउत ने लिखी चिट्ठी, कहा- मां, मैं जल्द आऊंगा, तब तक उद्धव ही तुम्हारा बेटा
बता दें कि इससे पहले भी पिछले सप्ताह ठाणे से पनवेल जा रही एक लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच मारपीट में एक महिला पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गई थी। मारपीट लोकल ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुई थी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी पोती के साथ ठाणे स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार हुई और एक अन्य महिला जिसने नवी मुंबई के कोपरखैरणे में ट्रेन पकड़ी थी और सीट खाली होने का प्रतीक्षा कर रही थी। तुर्भे स्टेशन पर एक सीट खाली हुई जिसके बाद दादी ने अपनी पोती को सीट पर बैठाने का प्रयास किया। उसी वक्त दूसरी महिला ने भी सीट पर बैठने की कोशिश की। पोती के साथ बैठी दादी ने दूसरी महिला को वहा बैठने से रोका लेकिन महिला ने उसकी एक ना सुनी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई।