scriptMumbai News: अंधेरी पूर्व से निर्विरोध जीतेंगी उद्धव गुट की उम्मीदवार? BJP वापस ले सकती है नामांकन, शरद पवार ने भी की ये अपील | Mumbai News: Uddhav faction candidate will win unopposed from Andheri East; BJP may withdraw nomination; Sharad Pawar also made this appeal | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: अंधेरी पूर्व से निर्विरोध जीतेंगी उद्धव गुट की उम्मीदवार? BJP वापस ले सकती है नामांकन, शरद पवार ने भी की ये अपील

मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा में तीन नवंबर को उप-चुनाव होने वाला हैं। अंधेरी ईस्ट विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यहां के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी को चुनाव में निर्विरोध जिताने की अपील की है। बीजेपी अपना नामांकन वापस ले सकती हैं।

मुंबईOct 17, 2022 / 08:06 am

Siddharth

andheri_election.jpg

Andheri Election

मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा में तीन नवंबर को उप-चुनाव होने वाला हैं। इस बीच अंधेरी पूर्व विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यहां के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी को चुनाव में निर्विरोध जीताने की अपील की है। रमेश लटके की मृत्यु इस साल मई में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई थी। जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव होने हैं। उद्धव गुट (उद्धव बाला साहेब ठाकरे-शिवसेना) ने रमेश लटके की पत्नी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
आज सुबह मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को चिठ्ठी लिखकर रमेश लटके की विधवा पत्नी को निर्विरोध चुने जाने का अनुरोध किया था। राज ठाकरे के बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी दिवंगत विधायक की पत्नी को निर्विरोध जीताने की अपील की हैं। पवार ने कहा कि इस उपचुनाव में जो भी जीतेगा उसे डेढ़ साल के कार्यकाल का मौका मिलेगा। मैं ऋतुजा लटके के पति दिवंगत विधायक रमेश लटके के योगदान को देखते हुए उन्हें निर्विरोध चुने जाने का आवाहन करता हूं।
यह भी पढ़ें

मुंबई में बढ़ी ‘पिंक आई’ की समस्‍या, हॉस्पिटलों में हुई मरीजों की बढ़ोतरी; सामने आई ये बड़ी वजह

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उदाहरण के तौर पर बताया कि गोपीनाथ मुंडे के निधन के समय भी ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी। तब मैंने भूमिका ली थी की अगर गोपीनाथ मुंडे के परिवार से कोई चुनाव लड़ता है तो एनसीपी उसके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। अगर इस उपचुनाव में ऋतुजा लटके निर्विरोध चुनकर जाती हैं तो राजनीति में महाराष्ट्र से एक अच्छा मैसेज जाएगा।
बता दें कि मुंबई के अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल का नामांकन वापस ले सकती है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा लिखे गए लेटर के बाद बीजेपी भी उनके इस सुझाव पर विचार कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम एकनाथ शिंदे गुट भी चुनाव निर्विरोध करने के पक्ष में है। कल नामांकन वापस लेने का आखरी दिन है ऐसे में कल तक बीजेपी अपना कैंडिडेट पीछे लेकर एक बड़ा मैसेज देना चाहती है।
अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा है। उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने अपने प्रचार की जोरशोर से शुरुआत की है। 1 नवंबर को इस सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त होगा और 3 नवंबर को वोटिंग होगा। इस सीट पर बीजेपी ने मुरजी पटेल को अपना कैंडिडेट बनाया है और शिंदे गुट ने भी मुरजी पटेल को अपना समर्थन लेने का एलान किया है। इसके साथ ही रामदास आठवले की आरपीआई और टाईगर सेना के साथ कई अन्य सामाजिक संगठन भी मुरजी पटेल को अपना समर्थन दे रहे हैं। वहीं शिवसेना के समर्थन में एनसीपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के साथ भीम सेना जुड़ गई है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: अंधेरी पूर्व से निर्विरोध जीतेंगी उद्धव गुट की उम्मीदवार? BJP वापस ले सकती है नामांकन, शरद पवार ने भी की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो