मुंबई

Mumbai News: अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिंदे खेमे ने BJP के लिए छोड़ी सीट, सामने आई असली वजह

मुंबई में अंधेरी विधानसभा उप चुनाव तीन नवंबर को होने वाला हैं। इस उप चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे गुट ने दिवंगत विधायक की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया और शिंदे गुट ने बीजेपी के मुरजी पटेल को सपोर्ट करने का फैसला किया।

मुंबईOct 14, 2022 / 05:44 pm

Siddharth

Devendra Fadnavis and Eknath Shinde

मुंबई में अंधेरी पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान है और 6 नवंबर को नतीजा आएगा। आज यानी 14 अक्टूबर तक उम्मीदवारी के लिए अर्जी भरने के आखिरी दिन था। आज ठाकरे गुट की तरफ से दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके ने अपनी अर्जी भरी। वहीं, बीजेपी की ओर से मुरजी पटेल ने अपनी उम्मीदवारी की अर्जी भरी। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बीएमसी को आदेश दिए जाने के बाद ऋतुजा लटके का क्लर्क पद से इस्तीफा मंजूर किया गया। देर रात मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच हुई बैठक में मुरजी पटेल के नाम पर हरी झंडी दिखाई गई।
पिछली बार यह सीट शिवसेना ने जीता था इसलिए इस सीट पर दावा शिवसेना का है। जब एकनाथ शिंदे यह कहते हैं कि उनका गुट ही असली शिवसेना है तो उन्होंने ठाकरे गुट के सामने अपना उम्मीदवार खड़ा क्यों नहीं किया? बीजेपी के लिए यह सीट क्यों छोड़ दी? इसकी कई वजहें हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: अफ्रीका में काला जादू, मुंबई में तीन साल के बच्चे की दी बलि; ऐसे उठा इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा

इस बार बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार मुरजी पटेल ने पिछली बार बीजेपी से बगावत की थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। शिवसेना ने उन्हें 45 हजार मतों से हराया था। पिछली बार मुरजी पटेल दूसरे नंबर पर रहे। इस लिहाज से अगर ठाकरे गुट ने दिवंगत विधायक की पत्नी को उम्मीदवार बनाया तो बीजेपी ने दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार को टिकट दे दिया हैं।
https://youtu.be/Gd3JzGnNBAQ
बता दें कि एकनाथ शिंदे की रणनीति थी कि या तो ऋतुजा पटेल शिंदे खेमे से चुनाव लड़े, या चुनाव नहीं लड़ें। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऋतुजा ठाकरे गुट से चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में दिवंगत विधायक की विधवा होने के चलते ऋतुजा लटके को सहानुभूति वोट मिलने की भी आशंका है। शिवसेना के मतों का बंटवारा हुआ तो पलड़ा ऋतुजा लटके के पक्ष में झुक सकता हैं। ऐसे में जो बीजेपी और शिंदे गुट के वोट के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई के दलित वोट का गणित मुरजी पटेल के लिए उम्मीदें जगाता है। यही कारण है कि शिंदे खेमा बैकफुट में चला गया।
आज ऋतुजा लटके की उम्मीदवारी की अर्जी भरने से पहले शक्ति प्रदर्शन के समय मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप भी आए थे। एनसीपी तो पहले से ही ठाकरे गुट के साथ ही थी। ऐसे में शिंदे गुट ने सही गणित बैठाया कि जब अकेले शिवसेना पिछली बार चुनाव जीत सकती है, इस बार तो कांग्रेस और एनसीपी भी उनके साथ है। ऐसे में पिछली बार दूसरे नंबर पर रहे मुरजी भाई की बीजेपी से उम्मीदवारी को सपोर्ट करना ही ठीक है।
अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मराठियों के अलावा दलित, मारवाड़ी, मुसलमान और गुजराती मतदाता की भी अच्छी-खासी तादाद है। ऐसे में अगर दिवंगत शिवसेना विधायक का वोट बैंक सहानुभूति की वजह से नहीं बंटा और वह ऋतुजा लटके के पक्ष में चला गया तो शिंदे गुट तो लटक गया। इस बार तो कांग्रेस-एनसीपी को समर्थन करते हुए आए मुस्लिम और क्रिश्चियन वोटर्स भी ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके को सपोर्ट करेंगे।
बता दें कि दूसरी तरफ भले ही उद्धव ठाकरे गुट के पास चुनाव चिन्ह नया है। लेकिन दिवंगत विधायक ने जमीन तैयार कर रखी है। सहानुभूति की सिंचाई से बस ऋतुजा लटके के हाथों जीत की फसल काटना आसान है। हां, अगर ऋतुजा शिंदे गुट में शामिल हो जातीं तो शिंदे गुट के लिए राहें बहुत आसान हो जातीं। लेकिन शिंदे गुट को नए चुनाव चिन्ह और नए उम्मीदवार के साथ लड़ाई लड़ना मुश्किल था।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिंदे खेमे ने BJP के लिए छोड़ी सीट, सामने आई असली वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.