अधिकारी ने आगे बताया कि शख्स ने महिला की बात मान ली और कपड़े उतार दिए। थोड़ी देर बाद महिला ने पीड़ित को बताया कि उसका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है और अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित काफी डर गया और महिला द्वारा दिए गए खाते में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर साधा निशाना, कहा- मेरे पिता बीमार थे तब कुछ गद्दारों ने रची साजिश
बता दें कि पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि उस शख्स को दो दिन बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और शख्स का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया जाएगा, यह सुनिश्चित करने के लिए और पैसों की डिमांड की। दोनों आरोपियों ने पीड़ित से कुल 5.28 लाख रुपये ऐंठ लिए। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित की पत्नी की साल 2019 में मौत हो गई थी और वह तब से अवसाद में था।