मुंबई

Mumbai News: एयरपोर्ट से प्री-पेड टैक्सी होगी महंगी, MMRTA ने बढ़ाया किराया; जानें नई दरें

पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों को अब और भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। मुंबई एयरपोर्ट से मिलने वाली प्रीपेड टैक्सी सर्विस के किराए में जल्द वृद्धि की जाएगी। जिससे यात्रियों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

मुंबईNov 12, 2022 / 04:55 pm

Siddharth

Mumbai Airport Prepaid Taxi Services

मुंबई एयरपोर्ट से प्री-पेड टैक्सी सर्विस लेने वाले यात्रियों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। आरटीओ द्वारा प्री-पेड टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को मंजूरी दे दी गई है। दूसरी तरफ आरटीओ (RTO) द्वारा बेस्ट के लिए 2 हजार बसों के रजिस्ट्रेशन को इजाजत दे दी गई है, जिससे लोगों को जल्द ही एक्स्ट्रा सेवाएं मिलेंगी। नई किराया सूची के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से काली-पीली टैक्सी के लिए पहले 6 किमी का किराया 13 रुपये बढ़ाया गया है।
इससे पहले 6 किमी के लिए 127 रुपए लिए जाते थे, अब 140 रुपए देने होंगे। डोमेस्टिक एयरपोर्ट से पहले 4 किमी के लिए पहले 83 रुपये देने होते थे, अब 93 रुपये देने होंगे। शुक्रवार को मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) के अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: इस जिले में हो रही गधों की तस्करी, 24 घंटे के भीतर 26 मवेशी हुए लापता

बता दें आरटीओ ने बेस्ट की नई 2 हजार बसों के रजिस्ट्रेशन की इजाजत दे दी है। ये सभी बसें चरणबद्ध तरीके से बेस्ट की सेवाओं में शामिल होंगी। बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने बताया कि बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जरूरी थी। गौरतलब है कि बेस्ट जल्द ही एसी डबल डेकर और प्रीमियम बसें अपनी सर्विस में शामिल करने वाली है। इन सुविधाओं को आरटीओ की मंजूरी का इंतजार था।
https://youtu.be/7NQR3eFeKP4
नए टैक्सी स्टैंड्स को मिली मंजूरी: आरटीओ ने ऑटो-टैक्सी वालों को राहत देते हुए मुंबई में 92 नए ऑटो-टैक्सी स्टैंड्स को इजाजत दे दी है। ये सब नए टैक्सी स्टैंड्स एमएमआर रीजन में बनेंगे। इनमें से 73 ऑटो स्टैंड, 7 शेयर ऑटो स्टैंड, 9 टैक्सी स्टैंड और 3 शेयर टैक्सी स्टैंड को मंजूरी दी गई है। टैक्सीवालों का कहना है कि मुंबई में वाहनों और टैक्सियों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन नए स्टैंड नहीं बढ़े। इस कमी की वजह से जब टैक्सी कहीं खड़ी हो है, तो पुलिस वाले चालान काट देते हैं। नए स्टैंड्स से सुविधा बढ़ेगी।
इसके अलावा आरटीओ ने ऑटो-टैक्सी की वालों को एक और राहत दी है। ऑटो-टैक्सी की परमिट खत्म होने के बाद 6 महीने के अंदर परमिट रिन्यूअल के लिए उन्हें अब तक एमएमआरटीए की बैठक की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। अब रिन्यूअल का प्रोसेस सीधे लोकल आरटीओ में संभव होगी।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: एयरपोर्ट से प्री-पेड टैक्सी होगी महंगी, MMRTA ने बढ़ाया किराया; जानें नई दरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.