इस मामले में अधिकारी ने आगे बताया कि केस की आगे की जांच के दौरान फिरोज, अजय गंडा, समीर खान, पापा पठान और अमजद रेडकर की भूमिका सामने आई थी, तदनुसार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रियाज भाटी और सलीम फ्रूट की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक बिजनेसमैन ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके बाद इन पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़ें
Pune News: फर्जी आईडी से IIT छात्र का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर दिया वायरल करने की धमकी, युवक ने किया सुसाइड
बता दें कि दाऊद के दोनों सदस्यों ने बिजनेसमैन से रोल रॉयस कार की मांग की थी। पुलिस ने पहले बताया था भाटी ने वर्सोवा के एक बिजनेसमैन को धमकी दी और उससे 30 लाख रुपये कीमत की एक कार और लगभग साढ़े सात लाख रुपये की नकदी की मांग की थी। इब्राहिम का करीबी छोटा शकील और उसका रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी एफआईआर में नामजद किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने रियाज भाटी को अंधेरी पूर्व से गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी रियाज भाटी को रंगदारी, जमीन हड़पने और फायरिंग सहित कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने साल 2015 और 2020 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश से भागने की भी प्रयास किया था।
मई में गिरफ्तार हुआ था छोटा शकील: बता दें कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस साल मई के महीने में छोटा शकील को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने इसके बाद से ही डी गैंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया था। हाल ही में दाऊद गैंग के एक और गुर्गे गैंगस्टर रियाज भाटी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।