मुंबई

Mumbai Fire: अंधेरी में शॉपिंग एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची, वीडियो में दिखा भयावह नजारा

Mumbai Andheri Fire: मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है।

मुंबईJul 29, 2022 / 05:59 pm

Dinesh Dubey

मुंबई के अंधेरी इलाके में लगी आग

Mumbai Fire News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर है। अंधेरी के डीएन नगर (DN Nagar) इलाके में लिंक रोड (Link Road) पर स्थित एक बड़े शॉपिंग एरिया में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। यह शॉपिंग एरिया अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Andheri Sports Complex) के पीछे स्टार बाजार (Star Bazaar) के पास मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रहीं है। जबकि पुलिस ने शॉपिंग एरिया को घेर लिया है और पूछताछ कर रही है, जिससे आग में किसी के फंसे होने की स्थिती में बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें

Thane News: अंबरनाथ में शिवसेना दफ्तर के पास दिनदहाड़े हत्या, एक भाई को मारी गोली, दूसरे पर धारदार हथियार से वार

मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
फायर ब्रिगेड कर्मी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह परिसर कई ऊंची इमारतों से घिरा हुआ है, जिसमें आवासीय और वाणिज्यिक दोनों ही शामिल है।

https://twitter.com/hashtag/Andheri?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/MTPTrafficUpdates?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा, आग के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाड़ियों की आवाजाही को वीरा देसाई रोड से दत्ताजी साल्वी रोड होते हुए आईओसी, चित्रकोट से आईओसी की ओर मोड़ दिया गया है। जबकि फोर्टयार्ड से चित्रकूट उत्तर और दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क बंद है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai Fire: अंधेरी में शॉपिंग एरिया में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची, वीडियो में दिखा भयावह नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.