मुंबई

Mumbai News: मासूम ने नहीं किया होमवर्क, ट्यूशन टीचर ने तीन साल की बच्ची का गाल जलाया; केस दर्ज

नवी मुंबई खारघर में होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने एक तीन साल की बच्ची का गाल ही जला दिया। इस घटना के बाद बच्चे के घरवालों ने खारघर पुलिस स्टेशन जाकर टीचर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

मुंबईSep 15, 2022 / 03:03 pm

Siddharth

Teacher

नवी मुंबई के पनवेल के खारघर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने करीब तीन साल की बच्ची का गाल जला दिया। इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने खारघर पुलिस स्टेशन जाकर टीचर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला पर आईपीसी की धारा 234 के साथ जुवेनाइल जस्टिस की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी महिला मकरंद विहार के घरकुल सोसाइटी सेक्टर 15 स्थित अपने घर पर होम ट्यूशन क्लास लेती है।
अजीनाथ बावरे की करीब तीन साल की बेटी भी इसी टीचिंग क्लास में पढ़ती है। हमेशा की तरह बच्ची के माता-पिता ने उसे इस महीने की 8 तारीख को शाम 4 बजे ट्यूशन छोड़ दिया। लेकिन जब रात 8 बजे अपनी लड़की को क्लास से वापस लाया, लेकिन बच्ची के गालों और हाथों पर लाल चटक थी। इसके साथ ही मासूम बच्ची कुछ बोल नहीं पा रही थी। इस मामले का घुलासा देर रात को हुआ और यह साफ हो गया कि उसे किसी गरम वस्तू से जलाया गया है।
यह भी पढ़ें

Aurangabad Auto Fare: औरंगाबाद में महंगा होगा ऑटो से चलना, नई दरें 2 अक्टूबर से लागू; जानें कितना बढ़ा किराया

बता दें कि माता-पिता तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल ले गए और सोमवार देर रात ट्यूशन टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। इस मामले में खारघर पुलिस ने बताया कि ट्यूशन टीचर ने लड़की को किचन में उपयोग किए जाने वाले सामान को गरम कर लगाया था। जिससे उसके शरीर पर चोट आ गई, लेकिन ट्यूशन टीचर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ वहां पढ़ रहे और बच्चों ने बताया कि टीचर ने बच्ची को गर्म वस्तु लगाई थी, क्योंकि वो अपना होमवर्क ठीक से नहीं कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है और जांच पूरी होने के बाद पुलिस कोर्ट में टीचर के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी। आरोपी टीचर की गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़ित बच्ची के परिजन नाखुश हैं। इस तरह की घटना के बाद सोसायटी के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी डर गए हैं।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: मासूम ने नहीं किया होमवर्क, ट्यूशन टीचर ने तीन साल की बच्ची का गाल जलाया; केस दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.