मुंबई

Mumbai News: दिवाली के बाद हुई डायबीटीज में बढ़ोतरी, ओपीडी में ज्यादा आ रहे मामले, कई मरीजों का शुगर लेवल 400 के पार

डॉक्टर प्रदीप गाडगे ने बताया कि दिवाली के बाद मैं ओपीडी में गया और वहां जाकर देखा कि त्योहार से पहले जिन रोगियों का ब्लड शुगर कंट्रोल में था, उनमें अब डायबीटीज का लेवल 400 से 500 मिलीग्राम/ डीएल के आसपास है। कुछ को डायबीटीज की वजह से इंफेक्शन भी हो रहे हैं।

मुंबईNov 01, 2022 / 08:19 pm

Siddharth

Diabetes

दिवाली के बाद मुंबई के लोगों को डायबीटीज बढ़ने से ओपीडी की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, जो लोग हाई शुगर लेवल से पीड़ित थे, त्योहार के दौरान हाई कैलरी डाइट से उन्हें अब काफी परेशानियां हो रही हैं। कुछ मरीजों में तो ब्लड शुगर लेवल 400 से 500 मिलीग्राम/डीएल तक होने, स्किन इंफेक्शन, यूरीन इंफेक्शन, बुखार और चक्कर आने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के डायबीटीज विशेषज्ञ डॉक्टर गोकुल भोले ने बताया कि दिवाली के बाद उन्होंने एक दिन में लगभग 50 रोगियों में डायबीटीज लेवल 300 से ज्यादा पाया है। उनमें से कुछ को डायबीटीज की वजह से इंफेक्शन भी हो रहे हैं।
बता दें कि डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रदीप गाडगे ने बताया दिवाली के बाद मैं शनिवार को ओपीडी में गया, तो देखा कि दिवाली से पहले जिन रोगियों का ब्लड शुगर कंट्रोल में था, उनमें अब डायबीटीज का स्तर अब 400 से 500 मिलीग्राम/ डीएल के आसपास है। कुछ को डायबीटीज की वजह से इंफेक्शन भी हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: BMC ने की 10 नवंबर तक 10% पानी कटौती का एलान, सामने आई ये बड़ी वजह

क्या हैं वजह:

त्योहार के पांच दिनों में लोगों ने अपने हेल्थ को नजरअंदाज करके हाई कैलरी डाइट ली।
कुछ मरीज मुंबई से बाहर गए और इस दौरान अपनी नियमित दवा लेना भूल गए।
ये है सलाह:

इन मरीजों की मेडिसीन में बदलाव किया जा रहा ह।
डायबीटीज होने पर डाइट का पूरा ख्याल रखे.
दवा लेना कभी न भूलें।

किस प्रकार के आ रहे हैं मरीज:
मिठाई और ज्यादा कैलोरी के सेवन करने से किडनी और यूरीन इंफेक्शन की शिकायत।
कुछ को अचानक बार-बार पेशाब आने और कमजोरी की शिकायत थी, जांच में उनका शुगर लेवल अधिक पाया गया।
पहले से कम शुगर थी, अब काफी बढ़ गई।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: दिवाली के बाद हुई डायबीटीज में बढ़ोतरी, ओपीडी में ज्यादा आ रहे मामले, कई मरीजों का शुगर लेवल 400 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.