तीन किलोग्राम से अधिक ब्लैक कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। यह अपने आप में पहला मामला बताया जाता है जब ब्लैक कोकीन जब्त की गई है। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोलीविया की महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से ब्राजील से लाया गया प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का बड़ा खुलासा, कहा- CM शिंदे ने गठबंधन के लिए किया था संपर्क
बता दें कि एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया ब्लैक कोकीन को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। ब्लैक कोकीन की स्मेल स्निफर डॉग भी नहीं पकड़ पाते है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह होती है कि सामान्य कोकीन में स्मेल आती है। लेकिन ब्लैक कोकीन में एक प्रतिशत भी स्मेल नहीं आती है। इसकी वजह से ब्लैक कोकीन को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। ब्लैक कोकीन की पहली बार भारत में स्मलिंग की गई है। एनसीबी अधिकारी ने आगे बताया कि इस ब्लैक कोकीन के बारे में हमारे पास पिन-प्वाइंट जानकारी थी। इस ब्लैक कोकीन को मुंबई से गोवा ले जाने वाले थे। एनसीबी का ऑपरेशन अभी भी जारी है। कोकीन में अन्य पदार्थ मिलाकर उसे ब्लैक कोकीन बनाया जाता है ताकि धातु मोल्ड के रूप में या किसी और रूप में उसकी तस्करी हो सके और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों की निगाहें से बचाया जा सके।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पूरे तीन दिन तक अभियान चला। बोलीविया की महिला ब्राजील से गोवा जा रही थी और इस दौरान वह अदिस अबाबा, इथोपिया और मुंबई में रुकी थी। महिला मुंबई से गोवा के फ्लाइट पर सवार होने वाली थी जब उसे गिरफ्तार कर लिया गया और तलाशी के दौरान मादक पदार्थ जब्त किया गया।