पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद कर दिया गया है। वहीँ, अलग-बगल के रहवासियों को भी लीकेज की जगह से हटाये जाने की सूचना मिल रही है। दरअसल जमीन से आग की लपटें निकल रही है।
यह भी पढ़ें
Mumbai: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो लोकल ट्रेन के सामने दौड़ पड़ी युवती, फिर… देखें वीडियो
आशंका जताई जा रही है कि महानगर पाइपलाइन में गैस रिसाव के कारण आग लगी होगी। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास एक महानगर गैस पाइपलाइन है और आशंका जताई जा रही है कि आग उस पाइपलाइन से गैस रिसाव के कारण लगी होगी। इस बीच महानगर गैस के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं। एहतियात के तौर पर इलाके की कुछ दुकानों की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। इलाके के लोगों को घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद करने को कहा गया है।
गैस रिसाव से आग लगने की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी, लेकिन हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर दमकल विभाग और मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी मौजूद है।