पुलिस के एक अधिकारी ने आगे बताया कि लड़की ने घर से बाहर निकलने से पहले अपनी मां से कोई बहाना बनाया था। थोड़ी देर बाद जब लड़की घर नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया। लड़की का पिता दिहाड़ी मजदूर है जिसने पड़ोसियों और इलाके के लोगों से पूछताछ की और पुलिस की मदद से आरोपी का पता लगाया।
यह भी पढ़ें
Mount Mary Fair 2022: मुंबई में दो साल बाद लगेगा माउंट मैरी का मेला, दर्शन रोजाना आते है लाखों की संख्या में श्रद्धालु
बता दे कि अधिकारी ने कहा कि ये पता लगने के बाद कि आरोपी अलीगढ़ के पास अतरौली गांव का रहने वाला है, लड़की के पिता ने आरोपी शाहिद खान के परिवार से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अपनी बच्ची को छुड़ाने में सफल रहा। लड़की के पिता ने दावा किया है कि उसकी बेटी ले साथ बलात्कार किया गया है। बेटी ने कहा कि आरोपी ने नशे की हालत में सूरत की बस में उसके साथ बलात्कार किया था। लड़की के पिता ने इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी। निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि धारा 363 (अपहरण) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है तथा पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद और धाराएं लगाई जाएंगी।