मुंबई

Mumbai News: ‘अपनी सरकार में धूम से मनाओ हिंदू त्योहार’, बीजेपी ने शुरू किया नया अभियान

हाल ही में बीजेपी ने गणेश उत्सव के लिए कोंकण जाने वाले गणेश भक्तों के लिए 300 मुफ्त बसों की सुविधा प्रदान की है। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने जश्न शुरू करने के लिए बसों को हरी झंडी दिखाई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई से कोंकण के लिए 300 मुफ्त बसों की व्यवस्था की गई है।

मुंबईAug 31, 2022 / 09:41 pm

Siddharth

BJP

महाराष्ट्र में लोकप्रिय त्योहार गणेशोत्सव का समारोह कल से शुरु हो रहा है। गणेश उत्सव को देकर बड़ी धूम है। बाजारों में रौनक लौट आई है। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोंकण क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को बीजेपी द्वारा उपलब्ध कराई गई 300 एसटी बसों को हरी झंडी दे दी है। 300 मुफ्त बस सेवाओं की शुरुआत के साथ बीजेपी ने सभी हिंदू त्योहारों को समान उत्साह के साथ मनाने का आश्वासन दिया है। बीजेपी की ओर से अब ये साफ किया जा रहा है कि वो अब से अपने हिंदुत्व के मुद्दे को ही आगे लेकर जाएंगे।
नाम ना बताने के शर्त पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार हिंदुत्व की विचार धारा में विश्वास करती है। सरकार अब से हिंदू त्योहारों की रक्षा और प्रोत्साहन करेगी। हिंदू त्योहारों का सम्मान करने के लिए हाल ही में बीजेपी ने गणेश उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र में जाने वाले भक्तों के लिए 300 फ्री बसों की सुविधा प्रदान की है।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: मुंबई में डेंगू, स्वाइन फ्लू और मलेरिया का तांडव, मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी; देखें आंकड़े

बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बसों को हरी झंडी दिखाई। इगणेश उत्सव को मनाने के लिए हर साल लाखों भक्त कोंकण अपने गांव जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी हिंदू त्योहारों को प्रोत्साहित करने का और धूमधाम से मनाने का आदेश दिया है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने मुंबई से कोंकण के लिए 300 मुफ्त बसों की व्यवस्था की थी। हम चाहते थे कि जनता गणेशोत्सव के लिए एक आरामदायक यात्रा करें। इसलिए बीजेपी ने कोंकण इलाकों के लिए 300 फ्री बस की सुविधा की है। हाल ही में मोदी एक्सप्रेस भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई थी।
मुंबई में रहने वाले लाखों की संख्या में गणेश भक्त हर साल गणेश उत्सव मानाने के लिए अपने गांव कोंकण जाना चाहते हैं, लेकिन भारी भीड़ की वजह से उन्हें बस या ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल पता है। इस बात का फायदा उठाते हुए बीजेपी ये कदम उठाया है। इसका दूसरा पहलू ये भी है कि इन वोटरों को बीजेपी बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है, जो हमेशा उद्धव ठाकरे की शिवसेना को अपना मत देते हैं।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: ‘अपनी सरकार में धूम से मनाओ हिंदू त्योहार’, बीजेपी ने शुरू किया नया अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.