मुंबई

Mumbai News: हाई सिक्योरिटी को तोड़ कर बदमाशों ने लूट लिए 28 लाख की ज्वेलरी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

मुंबई से एक बड़ी लूट की खबर सामने आ रही हैं। 9 अक्टूबर को बोरीवली थाना इलाके में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। निशाना बना प्रेरणा नगर का जेजी कारेकर ज्वेलर्स, जहां से बदमाश 28 लाख की ज्वेलरी लेकर भाग खड़े हुए।

मुंबईOct 11, 2022 / 02:57 pm

Siddharth

Mumbai Police

मुंबई से एक बड़ी लूट की खबर सामने आ रही हैं। मुंबई में 9 अक्टूबर को बदमाशों ने एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया। बोरीवली के एक ज्वेलरी की दूकान से बदमाशों ने 28 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिए। इतना ही नहीं, लूट के बाद वह सर्विलियंस कैमरा सिस्टम की डीवीआर भी निकालकर भाग गए। मिली जानकारी के मुताबिक, दूकान के मालिक ने अपने स्टोर की हालत देख फौरन मुंबई पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन मोड में आई और चोरों का पीछा किया, लेकिन तब तक वह भाग निकले।
लूट का यह मामला बोरीवली के प्रेरणा नगर में जेजी कारेकर ज्वेलर्स (JG Karekar Jewellers) का है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दूकान के मालिक ने दुकान में अलार्म सिस्टम फिट किया हुआ है। अगर कोई दुकान का शटर खोलने का प्रयास करे या सेक्योरिटी से खिलवाड़ करे तो इस अलार्म सिस्टम के माध्यम से फौरन दूकान के मालिक के फोन पर मैसेज आ जाता है। हालांकि, बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने इस हाई सेक्योरिटी अलार्म को भी निष्क्रिय कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: ईद ए मिलाद के जुलूस में हाथ में इस्लामी झंडा लेकर नाचने लगा पुलिसकर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात करीब 9.00 बजे दूकान के मालिक ने अपनी दुकान बढ़ाई और अपने घर चले गए। इसके बाद अगले दिन सुबह करीब 5:25 पर उनकी पत्नी के पास एक कॉल आया, जो उसी सोसाइटी (जहां ज्वेलरी की दुकाम है) में रहने वाले एक शख्स ने किया था। शख्स ने बताया कि उनकी दुकान में कुछ लोग घुसे हुए हैं और ज्वेलरी लूटने का प्रयास कर रहे हैं। ये खबर सुनते ही मालिक अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुकान की ओर दौड़े और पांच मिनट के भीतर वहां पहुंच गए।
वहां पहुंच कर तीनों लोगों ने देखा कि लोहे का शटर टूटा पड़ा है और कांच के दरवाजे भी टूटे हुए हैं। इतना ही नहीं, सेक्योरिटी में लगा कैमरा भी तोड़ दिया गया है। इसके बाद मालिक ने जब शटर उठाकर दुकान में देखा तो पाया कि 2 बदमाश ज्वेलरी लूट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फौरन डायल-100 पर फोन मिलाया और लूट की जानकारी दी। मालिक ने देखा कि दुकान में मौजूद दोनों बदमाश प्लास्टिक बैग में ज्वेलरी भरकर दूकान से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, दूकान के कुछ ही दूर पर गिरोह के दो और साथी गाड़ी लेकर मौजूद थे।
https://youtu.be/-iltQNPrL3g
दुकान से 28 लाख की ज्वेलरी लेकर चारों कार में बैठे और वहां से फरार हो गए। उसी दौरान पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंची और चारों बदमाशों का पीछा किया। हालांकि, उन्हें पकड़ने में पुलिस फेल हो गई। इसके बाद मालिक ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो कैबिनेट में ज्वेलरी की खाली ट्रे पड़ी हुई थीं और स्टील की तिजोरी भी खुली पड़ी थी। बताया जा रहा है कि चोर 22 कैरेट गोल्ड और सिल्वर के गहनों के साथ 25 हजार रुपये कैश लेकर भागे हैं। बोरीवली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: हाई सिक्योरिटी को तोड़ कर बदमाशों ने लूट लिए 28 लाख की ज्वेलरी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.