scriptMumbai News: भिवंडी में बीएमसी स्कूल की खुली पोल, आजादी के 75 साल बाद भी बोरे पर बैठकर पढ़ते छात्र | Mumbai News: BMC school open poll in Bhiwandi, students studying on sacks even after 75 years of independence | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: भिवंडी में बीएमसी स्कूल की खुली पोल, आजादी के 75 साल बाद भी बोरे पर बैठकर पढ़ते छात्र

मुंबई के भिवंडी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। भिवंडी मनपा के दर्जनों स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। स्टूडेंट बैठने के लिए घर से ही बोरा लेकर जाते हैं। भिवंडी महानगरपालिका के कमिश्नर विजय कुमार म्हसाल ने बताया कि डिपार्टमेंट को जल्द से जल्द बेंचें बनाने एवं उसकी व्यवस्था करके स्कूलों में उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया गया है।

मुंबईOct 13, 2022 / 04:18 pm

Siddharth

bhiwandi_bmc_school.jpg

Bhiwandi BMC School

मुंबई के भिवंडी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। भिवंडी मनपा द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूलों में संसाधनों का काफी कमी है। ज्यादातर स्कूलों में स्टूडेंट्स को पीने के लिए पानी, बैठने के लिए बेंच और शौचालय आदि की भी व्यवस्था मनपा ने उपलब्ध नहीं कराई है। 842 करोड़ रुपये से अधिक बजट वाली मनपा के स्कूलों में स्टूडेंट्स उखड़ी टाइल्स वाले क्लास रूम्स में बोरे बिछाकर बैठने को मजबूर हैं। ये बोरे भी स्टूडेंट्स अपने-अपने घर से लेकर आते हैं। बेंच की बात तो छोड़ ही दें, इनके लिए टाटपट्टी भी उपलब्ध नहीं कराई गई नहीं है। मनपा के ऐसे एक दर्जन से ज्यादा स्कूल हैं, जहां इस तरह की प्राथमिक सुविधाएं नहीं हैं।
राज्य सरकार से भिवंडी मनपा को करोड़ों रुपये का अनुदान प्राप्त होता है। दूसरे अन्य टैक्स वसूलने के अलावा मनपा शहर के लोगों से हर साल चार करोड़ रुपये से अधिक शिक्षा कर के रूप में वसूलती है। एक तरफ जहां स्टूडेंट्स को बेंचें नहीं मिली हैं, वहीं शिक्षण मंडल के अधिकारियों, हेड मास्टर और केंद्र प्रमुखों में समन्वय न होने की वजह से स्कूल क्रमांक 75 में तमाम बेंचें खुले आसमान के नीचे घुन खा रही हैं और टूट चुकी हैं। इन बेंचों का मरम्मत कराकर स्टूडेंट्स को बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी? NCP नेता एकनाथ खडसे ने दिया चौंकाने वाला बयान

बता दें कि मुंबई के शांतिनगर में पुलिस चौकी के पास एक बुल्डिंग में दो पालियों में 13 स्कूल हैं। स्कूल क्रमांक-2, 15, 18, 42, 69, 79, 80, 82, 92, 98, 99 और 101 यहां चलाया जा रहा हैं। इनमें स्कूल क्रमांक 2 और 42 मराठी मीडियम के स्कूल हैं, जिनकी हालत थोड़ी बहुत अच्छी है। इसके अलावा उस बुल्डिंग में चलने वाले 11 स्कूलों की हालत बदतर हो चुकी है। पेरेंट्स ने बताया कि उनके बच्चे घर से बोरी ले जाकर पढ़ाई करते हैं।
51 करोड़ से ज्यादा का शिक्षा बजट: मनपा के आर्थिक बजट में शिक्षा के लिए 51.29 करोड़ रुपये बजट तय किया गया है। वहीं मनपा लोगों से करीब 4.35 करोड़ रुपये शिक्षा कर के रूप वसूल करती है। इस बजट में स्कूलों के लिए बेंच खरीदने के लिए 50 लाख रुपये, पानी की टंकी के लिए 10 लाख रुपये और नई बिल्डिंग के लिए एक करोड़ रुपए दिए गए है।
इस मामले को लेकर मुंबई के विधायक रईस शेख ने बताया कि उन्होंने पिछले ढाई सालों में मनपा के स्कूलों के लिए 10 करोड़ से ज्यादा का अनुदान उपलब्ध कराया है। मनपा द्वारा उस निधि का इस्तेमाल बच्चों के एजुकेशन के लिए नहीं किया जाता है। इसकी शिकायत उन्होंने मनपा आयुक्त के साथ हुई बैठक में की है। उन्होंने बताया कि मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने शिक्षण कर के रूप में वसूली निधि का इस्तेमाल बच्चों की एजुकेशन पर करने का भरोसा दिया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: भिवंडी में बीएमसी स्कूल की खुली पोल, आजादी के 75 साल बाद भी बोरे पर बैठकर पढ़ते छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो