बीएमसी में पूर्व बीजेपी नेता प्रभाकर शिंदे ने बताया कि बीएमसी के पास सड़कें और गड्ढे देखने का टाइम नहीं है। गड्ढों को लेकर बीएमसी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। मुंबई में 2055 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। इन सड़कों की मरम्मत करने और गड्ढे भरने के लिए बीएमसी ने 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: लड़कियों के चैलेंज पर स्कार्फ बांध गर्ल्स हॉस्टल में घुसा छात्र, लेकिन फिर चुनौती पड़ी भारी
दूसरी तरफ बीजेपी नेता विनोद मिश्रा ने कहा कि नई तकनीक से गड्ढे भरने के लिए बीएमसी ने 7 करोड़ का टेंडर जारी किया था, जिसमें किसी ठेकेदार ने दिलचस्पी ही नहीं दिखाई है। गड्ढों को भरने के लिए बीएमसी के पास कोई प्लान नहीं है। पहले कोल्ड मिक्स से भरने के लिए सैकड़ों करोड़ खर्च किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब मॉनसून के दौरान नई तकनीक लाने का दिखावा किया जा रहा है, उसके लिए कोई ठेकेदार ही नहीं मिल रहा है। अब तक कितने गड्ढे भरे गए – अब तक मुंबई में बीएमसी ने 25,721 गड्ढे भरे हैं।
– इसमें बीएमसी ने 21,541 गड्ढे कोल्ड मिक्स से भरे हैं।
– कॉन्ट्रेक्टर ने 2,872 गड्ढे भरे, जबकि सेंट्रल एजेंसी ने 1,310 गड्ढे भरे हैं।
– मुंबई के भायखला में सबसे ज्यादा 4,147 गड्ढे भरे गए।
– दूसरे नंबर पर कुर्ला में 1,844 गड्ढे भरे गए हैं।
– इसमें बीएमसी ने 21,541 गड्ढे कोल्ड मिक्स से भरे हैं।
– कॉन्ट्रेक्टर ने 2,872 गड्ढे भरे, जबकि सेंट्रल एजेंसी ने 1,310 गड्ढे भरे हैं।
– मुंबई के भायखला में सबसे ज्यादा 4,147 गड्ढे भरे गए।
– दूसरे नंबर पर कुर्ला में 1,844 गड्ढे भरे गए हैं।
विनोद मिश्रा ने आगे कहा कि यह बीएमसी की बहुत बड़ी असफलता है। इस साल भी बीएमसी की लापरवाही के चलते गणेश भक्तों को गड्ढों में से ही गणपति को अपने घरों तक लाना होगा। इस संबंध में उपायुक्त हर्षद काले से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ।