मुंबई

Mumbai News: BMC ने की 10 नवंबर तक 10% पानी कटौती का एलान, सामने आई ये बड़ी वजह

बीएमसी ने पानी की दर में 7.12 फीसदी की बढ़ोतरी की है। योजना के मुताबिक, नई दर जून, 2022 से लागू होगी। बीएमसी की दर वृद्धि का असर स्लम से लेकर फाइव स्टार हॉटेल तक पड़ेगा। पानी की दर में 35 पैसे से लेकर 6.35 रुपये तक की वृद्धि हुई है। वहीं, 1 नवंबर यानी आज से पूरे मुंबई में दस दिनों के लिए यह कटौती की जाएगी।

मुंबईNov 01, 2022 / 07:17 pm

Siddharth

BMC Water Cut

मुंबई में 10 दिनों के लिए पानी का संकट खड़ा हो गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में दस दिनों के लिए 10 प्रतिशत पानी की कटौती का फैसला लिया है। यह फैसला बीएमसी द्वारा किए जा रहे अत्यावश्यक कामों की वजह से लिया गया है। 1 नवंबर से पूरे मुंबई में दस दिनों के लिए पानी की कटौती की जाएगी। इसका एलान बीएमसी ने की। बीएमसी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले के एक बांध में कुछ जरूरी मरम्मत काम की वजह से कटौती 10 नवंबर तक जारी रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान मुंबई में पानी की आपूर्ति और बीएमसी की ठाणे और भिवंडी नगर निगम क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसलिए, मुंबई में उपरोक्त अवधि के दौरान 10 प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: 61 दिनों तक युवक ने लगाई मैराथन दौड़, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

बीएमसी ने एक आदेश में कहा कि पाईस वियर में स्थापित न्यूमेटिक गेट सिस्टम को जल्द से जल्द मरम्मत की आवश्यकता है और ये काम 1 से 10 नवंबर तक किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान बीएमसी ने लोगों से कम पानी का इस्तेमाल करने की भी अपील की है। बीएमसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान बीएमसी नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे पानी का आराम से इस्तेमाल करें। इसके साथ ही जितना हो सके पानी की बचत करें।
https://youtu.be/tm9DgYykJHM
पानी होगा महंगा: बीएमसी ने पानी की दर में 7.12 प्रतिशत की वृद्धि की है। योजना के मुताबिक, नई दर जून 2022 से लागू होगी। बीएमसी की दर वृद्धि का असर स्लम से लेकर फाइव स्टार हॉटेल तक पड़ेगा। पानी की दर में 35 पैसे से लेकर 6.35 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले बीएमसी ने पानी की दर में 5.29 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
स्लम में अभी पानी की दर 4.93 रुपये है, जो बढ़कर 5.28 रुपए हो जाएगी। यह दर प्रति 1000 लीटर पानी पर लागू होगी। इसी तरह बीएमसी इमारतों को मौजूदा समय में पानी 5.94 रुपए प्रति हजार लीटर की दर से उपलब्ध कराती है, जो बढ़कर 6.36 रुपए हो जाएगी। नॉन कमर्शियल जगहों पर पानी की दर में भी 1.49 रुपए की वृद्धि होगी। कमर्शियल जगहों में पानी के लिए अब लोगों को 47.65 रुपए देने पड़ेंगे। मुंबई में उद्योग-कारखाना चलाने वालों को अब प्रति हजार लीटर पानी के लिए 63.65 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। पॉश रेसकोर्स, थ्री-फाइव स्टार हॉटेलों से बीएमसी अब तक एक हजार लीटर के बदले 89.14 रुपए लेती है, जो अब बढ़कर 95.49 रुपए पहुंच जाएगा।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: BMC ने की 10 नवंबर तक 10% पानी कटौती का एलान, सामने आई ये बड़ी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.