जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता सुल्ताना रात 11 बजे किसी डॉक्टर से मिलने जा रही थी। इसी दौरान मीरा रोड इलाके में दो बाइक सवार आए और कार के सामने बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद इन लोगों ने गाली गलौच करते हुए सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद बाइक सवार फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
Pune News: बैंक में नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ की बड़ी ठगी, छोटी सी गलती पर गायब हुए 8.50 लाख रुपए
वहीं इस हमले में सुल्ताना खान घायल हुई हैं। उनके पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग भागकर आए और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस की मदद से सुल्ताना खान को पास के इंदिरा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इस हमले के बाद खान काफी डर गई हैं। बताया जा रहा है कि सुल्ताना खान आज पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाएंगी। क्योंकि हमले के कारण वह काफी डर गई थी और उस हालत में नहीं थी कि बयान दे पायें। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हमलावरों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सवाल यह उठ रहा है कि भाजपा नेता पर किसने यह जानलेवा हमला किया है। पीड़िता के पति के अनुसार यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला हो सकता है। सुल्ताना की तरफ से इसे लेकर लिखित शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है।