मुंबई

Mumbai News: एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गोल्ड और 22 लाख की विदेशी मुद्रा समेत 7 गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार मामलों में 7.87 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलोग्राम सोना जब्त कर और 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद किया हैं। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुंबईOct 13, 2022 / 06:22 pm

Siddharth

Gold Smuggling

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। मंगलवार और बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिसर ने चार मामलों में 7.87 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलोग्राम गोल्ड और 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद किया हैं। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इससे पहले भी यहां कई यात्री इसी तरह से गोल्ड के साथ पकड़े जा चुके हैं। गोल्ड के साथ पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी मिलने पर दुबई से यूएई की उड़ान ईके 500 से पहुंचे एक भारतीय नागरिक को 5.20 करोड़ रुपये मूल्य के 9.895 किलोग्राम गोल्ड के साथ पकड़ा। गोल्ड को स्पेशल तरीके से डिजाइन किए गए चेस्ट बेल्ट में नौ पाकेट के साथ रखा गया था, जो छाती और कंधे के चारों ओर चिपका हुआ था। भारतीय नागरिक ने बताया कि सूडान के दो यात्रियों ने उसे दुबई में गोल्ड दिया था। इसके बाद सूडानी यात्री को भी पकड़ लिया गया। तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: इलेक्शन कमीशन पर भड़का ठाकरे गुट, पक्षपात के लगाए आरोप, चुनाव चिह्न और नाम पर भी नाराजगी

बता दें कि दूसरे मामले में गोल्ड का वेट 1.875 किलोग्राम है। एक भारतीय नागरिक से 99.75 लाख रुपये बरामद किए गए, जो इंडिगो की उड़ान 6E 6149 (पहले शारजाह से उतरा) द्वारा चेन्नई से मुंबई पहुंचे। सोने के पैकेट अंडरगारमेंट्स में छुपाए हुए पाए गए। इसके बाद फौरन यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, तीसरे मामले में गोल्ड का वजन करीब 1068 ग्राम और 1185 ग्राम का मूल्य 56,81,760 लाख रुपये है। फ्लाइट सौदिया एसवी 772 द्वारा जेद्दा से पहुंचे दो भारतीय यात्रियों से क्रमशः 58,78,600 बरामद किए गए। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई एयरपोर्ट पर अक्सर स्मगलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम अधिकारी इसपर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गोल्ड और 22 लाख की विदेशी मुद्रा समेत 7 गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.