scriptMumbai News: दिवाली के लिए बेस्ट ने किया बड़ा एलान, मुंबई में महज 9 रुपये में पांच बस की सवारी | Mumbai News: BEST made a big announcement for Diwali offer, five bus rides in Mumbai for just Rs 9 | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: दिवाली के लिए बेस्ट ने किया बड़ा एलान, मुंबई में महज 9 रुपये में पांच बस की सवारी

मुंबई में दिवाली और छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए बेस्ट ने बड़ा एलान किया हैं। बेस्ट उपक्रम ने डिजिटल बस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए दिवाली ऑफर की घोषणा की। यह वन-टाइम ऑफर उपयोगकर्ताओं को किसी भी रूट पर केवल 9 रुपये में पांच ट्रिप का अधिकार देता है।

मुंबईOct 12, 2022 / 07:47 pm

Siddharth

best_bus.jpg

BEST Bus

मुंबई में दिवाली और छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए बेस्ट ने बड़ा एलान किया हैं। बेस्ट उपक्रम ने डिजिटल बस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए दिवाली ऑफर की घोषणा की। यह वन-टाइम ऑफर उपयोगकर्ताओं को किसी भी रूट पर महज 9 रुपये में पांच ट्रिप का अधिकार देता है। ये ऑफर यह सात दिनों के लिए वैलिड है। इस ऑफर का उद्देश्य मुंबईवासियों को डिजिटल टिकटों की सुविधा का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस ऑफर का फायदा उठाने के बारे में बताते हुए एक बेस्ट प्रवक्ता ने बताया कि बस बेस्ट चलो ऐप डाउनलोड करें और ऐप के ‘बस पास’ में ऑफर में जाए। इसके बाद “दिवाली ऑफ़र* चुनें, अपना विवरण दर्ज करें, और प्लान खरीदने के लिए यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए 9 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करें।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: यूनिवर्सिटी की लापरवाही, लॉ के स्टूडेंट्स को बांट दिए पिछले साल का पेपर, गलती का एहसास होने पर लिया वापस

बता दें कि बस में चढ़ने के बाद, “यात्रा शुरू करें* पर क्लिक करें। वेरिफिकेशन के लिए टिकट मशीन पर अपने फोन को टैप करें। सफल वेरिफिकेशन पर, आपको एप पर ही अपनी यात्रा के लिए डिजिटल रसीद मिल जाएगी। पूरा लेनदेन कैशलेस और पेपरलेस है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह प्लान 12 से 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह ऑफर बेस्ट चलो ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है। यह उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लागू है, जिन्होंने इससे पहले कभी बेस्ट चलो ऐप पर सुपर सेवर प्लान या डिजिटल टिकट नहीं खरीदा है। इस योजना के साथ प्रस्ताव का लाभ, जो उपयोगकर्ता पहली बार डिजिटल भुगतान कर रहे हैं, वे किसी भी मार्ग पर 7 दिनों की अवधि में 5 ट्रिप ले सकते हैं।
यह योजना स्पेशल बसों जैसे हवाईअड्डा मार्गों, हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बसों इत्यादि को छोड़कर, एसी और गैर-एसी दोनों बसों पर काम करती है। बेस्ट देश का अग्रणी प्रौद्योगिकी-उन्मुख राज्य परिवहन प्रदाता बना रहा। बेस्ट चलो एप को 30 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है। 25 फीसदी से ज्यादा बस यात्री अब इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: दिवाली के लिए बेस्ट ने किया बड़ा एलान, मुंबई में महज 9 रुपये में पांच बस की सवारी

ट्रेंडिंग वीडियो