मुंबई

Mumbai News: अंधेरी पूर्व के उपचुनाव में लगाए जा रहे आरोप, नोटा दबाने के लिए बांटे जा रहे पैसे

मुंबई में 3 नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। उद्धव गुट के पक्ष में लगभग एकतरफा माना जा रहा है। लेकिन आज उद्धव गुट के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने गंभीर आरोप लगाया कि इलाके के मतदाताओं को नोटा पर वोट देने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

मुंबईNov 01, 2022 / 09:03 pm

Siddharth

NOTA

मुंबई में 3 नवंबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। इस बीच शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे ने गंभीर आरोप लगाया है कि अंधेरी पूर्व के उपचुनाव में वोटरों को नोटा चुनने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं। शिवसेना विधायक रमेश लटके के असामयिक निधन के बाद अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे ने यहां से अपने दिवंगत विधायक रमेश लटके की विधवा ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है।
इस सीट से पहले बीजेपी ने पूर्व सभासद मुरजी पटेल को अपना उम्मीदवार चुना था। लेकिन नामवापसी की तिथि से पहले ही यह कहते हुए उनकी उम्मीदवारी वापस करवा दी थी कि बीजेपी महाराष्ट्र की परंपराओं का सम्मान करते हुए किसी दिवंगत सांसद या विधायक के परिजनों के विरुद्ध चुनाव नहीं लड़ेगी।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: दिवाली के बाद हुई डायबीटीज में बढ़ोतरी, ओपीडी में ज्यादा आ रहे मामले, कई मरीजों का शुगर लेवल 400 के पार

अब यह इलेक्शन शिवसेना उद्धव गुट के पक्ष में करीब एकतरफा माना जा रहा है। लेकिन आज उद्धव खेमे के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने गंभीर आरोप लगाया कि क्षेत्र के वोटरों को नोटा (ऊपर के उम्मीदवारों में से कोई नहीं) पर वोट देने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। इस बात की शिकायत इलेक्शन कमीशन और पुलिस से भी कर दी गई है।
अनिल परब ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के पास ऐसी कुछ वीडियो क्लिप्स हैं, जिनमें रामदास आठवले के कार्यकर्ता नोटा के पक्ष में वोट देने के लिए पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। आरपीआई भाजपानीत राजग गठबंधन का हिस्सा है। अनिल परब ने भरोसा जताया कि ऋतुजा लटके को 98-99 प्रतिशत वोट मिलेंगे और कहा वह उन कार्यों को पूरा करेंगी जो उनके पति के निधन से अधूरे रह गए थे। परब ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व और पश्चिमी उपनगर से कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे हैं, क्योंकि यह एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: अंधेरी पूर्व के उपचुनाव में लगाए जा रहे आरोप, नोटा दबाने के लिए बांटे जा रहे पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.