इस सीट से पहले बीजेपी ने पूर्व सभासद मुरजी पटेल को अपना उम्मीदवार चुना था। लेकिन नामवापसी की तिथि से पहले ही यह कहते हुए उनकी उम्मीदवारी वापस करवा दी थी कि बीजेपी महाराष्ट्र की परंपराओं का सम्मान करते हुए किसी दिवंगत सांसद या विधायक के परिजनों के विरुद्ध चुनाव नहीं लड़ेगी।
यह भी पढ़ें
Mumbai News: दिवाली के बाद हुई डायबीटीज में बढ़ोतरी, ओपीडी में ज्यादा आ रहे मामले, कई मरीजों का शुगर लेवल 400 के पार
अब यह इलेक्शन शिवसेना उद्धव गुट के पक्ष में करीब एकतरफा माना जा रहा है। लेकिन आज उद्धव खेमे के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने गंभीर आरोप लगाया कि क्षेत्र के वोटरों को नोटा (ऊपर के उम्मीदवारों में से कोई नहीं) पर वोट देने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। इस बात की शिकायत इलेक्शन कमीशन और पुलिस से भी कर दी गई है। अनिल परब ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के पास ऐसी कुछ वीडियो क्लिप्स हैं, जिनमें रामदास आठवले के कार्यकर्ता नोटा के पक्ष में वोट देने के लिए पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। आरपीआई भाजपानीत राजग गठबंधन का हिस्सा है। अनिल परब ने भरोसा जताया कि ऋतुजा लटके को 98-99 प्रतिशत वोट मिलेंगे और कहा वह उन कार्यों को पूरा करेंगी जो उनके पति के निधन से अधूरे रह गए थे। परब ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व और पश्चिमी उपनगर से कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे हैं, क्योंकि यह एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है।