मुंबई

Mumbai News: सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद अब अमिताभ बच्चन की भी बढ़ी सिक्योरिटी, मिली X कैटेगरी की सुरक्षा

अनुपम खेर और अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिताभ बच्चन को भी महाराष्ट्र सरकार ने X प्लस दर्जे की सुरक्षा दे दी है। सलमान खान को भी Y प्लस सुरक्षा मिली हुई है।

मुंबईNov 02, 2022 / 04:48 pm

Siddharth

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमिताभ बच्चन को X कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई थी। बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकियों को ध्यान में रखते हुए सलमान खान को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। सलमान खान के बाद अब अमिताभ बच्चने की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमिताभ बच्चन को X दर्जे की सुरक्षा दिए जाने से पहले उनकी सुरक्षा मुंबई पुलिस के कंधों पर थी।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की सुरक्षा बढ़ाए जाने के अलावा सलमान खान को Y, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी X दर्जे की सुरक्षा प्रदान की गई है। कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: स्पीड से जारी है बुलेट ट्रेन ट्रैक के निर्माण का कार्य, 2026 तक पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन

कैसी होती है X कैटेगरी की सुरक्षा: बता दें कि राज्य सरकार ने जो महानायक अमिताभ बच्चन को X दर्जे की सुरक्षा प्रदान की है, उसके तहत दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं। इन दोनों में से एक पीएसओ होता है। इस तरह अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में अब तीन पुलिसवाले अलग-अलग शिफ्ट में रहेंगे। अनुपम खेर और अक्षय कुमार को भी जो सुरक्षा दी गई है, उसमें भी इसी प्रकार का प्रावधान है।
https://youtu.be/Ll7Nm93NvQg
सलमान खान को मिली तगड़ी सुरक्षा: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान को इन सबमें सबसे तगड़ी सुरक्षा दी गई है। सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा मिली है। इसके तहत एक या दो कमांडो और दो पीएसओ नियुक्त किए जाते हैं। इसका मतलब है कि अब सलमान खान के साथ हमेशा 11 जवान डटे रहेंगे। सलमान को सबसे मजबूत सुरक्षा देने का असली कारण खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। दरअसल बिश्नोई समाज में काले हिरण को पवित्र माना जाता है। काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान पर आरोप हैं। बिश्नोई समाज की तरफ से लॉरेंस गैंग सलमान खान को सबक सिखाना चाहता है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाब मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी आया था। धमकी भरा एक लेटर सलमान खान के पिता सलीम खान को सुबह जॉगिंग करते समय मिला था। उन्हें यह लेटर वहीं पड़ा मिला था, जहां वे रोज टहल कर बैठा करते हैं। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और सलमान ने तब से अपनी गाड़ी भी अपग्रेड करवा ली थी। सलमान खान को भी पहले मुंबई पुलिस ही सुरक्षा दे रही थी, लेकिन इस घटना के बाद अब सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा दी गई है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद अब अमिताभ बच्चन की भी बढ़ी सिक्योरिटी, मिली X कैटेगरी की सुरक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.