मुंबई

Mumbai News: दारू पिलाकर पहले लूडो में लाखों रुपए हराए, फिर बंदूक की नोक पर लूटा, जानें पूरा मामला

मुंबई में मुशारफ खान को उसके फ्रेंड ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पहले दारू पिलाई फिर लूडो में 60 लाख रुपये से हरा दिया। एक युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबईNov 10, 2022 / 04:48 pm

Siddharth

Crime

मुंबई पुलिस के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने दारू के नशे में एक युवक को लुडो के खेल में शिकस्त देकर 60 लाख रुपये का कर्ज़दार बना दिया। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले क्लाडिएस मूदालियार नाम के एक युवक ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसके फ्रेंड मुशारफ खान ने उससे 5 हजार रुपए उधार लिए थे और इस पैसे को देने के लिए उसने उसे सांताक्रुज पर बुलाया, जहां मुशारफ़ के फ्रेंड वेलू मुरग़न और दूसरे लोग भी मौजूद थे।
मूदालियार ने मुंबई पुलिस को बताया की वहां उसे इन लोगों ने बहुत दारू पिलाई और जब वो अपने होश में नहीं था तब उसे लुडो का खेल खेलने को कहा। इस खेल में उसे शिकस्त देकर उसे बताया गया की वो 60 लाख रुपये हार चुका है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: सतारा जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, अफजल खान के मकबरे के पास बने अवैध ढांचे को गिराया

बता दें कि इसके बाद यह लोग उससे 60 लाख रुपए की डिमांड करने लगे, जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसके पास से बंदूक की नोक पर सोना-चांदी लूट लिया गया। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई और घर से और सोना और चांदी लाने की धमकी दी। यह युवक मर्चेंट नेवी में काम करता है।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: शिकायतकर्ता के मुताबिक, ये घटना 3 अक्तूबर की है और इसके बाद से शिकायतकर्ता डर गया था। धारावी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,364(A), 392, 506(2), और 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। यह घटना सांताक्रुज में हुई है और यह इलाका वकोला पुलिस के अधिकार छेत्र में आता है। इसलिए मामले को वकोला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: दारू पिलाकर पहले लूडो में लाखों रुपए हराए, फिर बंदूक की नोक पर लूटा, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.