मुंबई

Mumbai News: मॉल के अंदर हुआ बड़ा हादसा, खेलते-खेलते अचानक बेहोश हुई बच्ची, इलाज से पहले मौत

30 अक्टूबर को मुंबई के घाटकोपर के नीलयोग मॉल (Nilayog Mall) के बड़ा हादसा हुआ। प्ले जोन में खेलते समय अचानक एक बच्ची स्लाइड से गिर गई और बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। राजावाड़ी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम में मौत के पीछे कोई प्राथमिक वजह सामने नहीं आया है और बच्ची की मौत एक रहस्य बनी हुई है।

मुंबईNov 03, 2022 / 01:16 pm

Siddharth

Kids Zone Neelyog Mall

30 अक्टूबर
को मुंबई के घाटकोपर इलाके में बड़ा हादसा हुआ। नीलयोग मॉल के किड्स जोन में खेलते समय अचानक एक 3 साल की मासूम बच्ची बेहोश होकर गिर गई। मौके पर मौजूद लोग उसे फौरन नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब इस मामले में पंत नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मासूम की पहचान दलीशा वर्मा के रूप में हुई है, वो अपने माता-पिता के साथ मॉल गई थी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिवार ने औपचारिक शिकायत नहीं की थी, इसलिए स्थानीय पंत नगर पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। निलियोग मॉल में जाने के बाद बच्ची स्लाइड में खेल रही थी। तभी अचानक खेलते समय उसके सिर में चोट लग गई। चोट लगने से मासूम बेहोश हो गई। आनन फानन में बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: लौटते मानसून ने मचाई थी तबाही, अब राज्य सरकार करेगी किसानों की भरपाई; सीएम शिंदे का एलान

हॉस्पिटल पहुंचे से पहले हुई मौत: माता-पिता उसकी बेटी को फोर्टिस अस्पताल मुलुंड ले गए, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पंत नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रविदत्त सावंत ने कहा, ‘माता-पिता ने हमें बताया कि उन्हें किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, अभी हमने दुर्घटना में मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। राजावाड़ी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम में मौत के पीछे कोई प्राथमिक वजह सामने नहीं आया है और बच्ची की मौत एक रहस्य बनी हुई है। डॉक्टरों ने मौत की वजह सुरक्षित रखा है और विसरा और रक्त के नमूने आगे के विश्लेषण के लिए हिस्टोपैथोलॉजी विभाग को भेजे गए हैं।
https://youtu.be/cNqOvHj6eVY
बता दें कि रविवार को किड्स जोन में मौजूद एक अटेंडेंट ने बताया कि मैं जोन के भीतर बच्चों की मदद कर रहा था, अचानक मैंने एक लड़की को गिरते हुए देखा, उसकी मां ने उसे उठाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन जब वह नहीं उठी तो वे उसे बाहर ले गए। कल हमें पता चला कि उस बच्ची की मौत हो गई है। हरोजाना हम यहां सैकड़ों बच्चों को खेलते देखते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: मॉल के अंदर हुआ बड़ा हादसा, खेलते-खेलते अचानक बेहोश हुई बच्ची, इलाज से पहले मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.