नियानुसार नियुक्ति
जानकर सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के सीईओ ने रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव में किसी राजनीतिक दल के साथ पक्षपात करने के आरोप बेबुनियाद हैं। निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराए गए थे । आयोग के सोशल मीडिया कैम्पेन के लिए कंपनी की नियुक्ति महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की ओर से की गई थी। सभी नियमों और शर्तों के अनुसार उक्त कंपनी की नियुक्ति की गई थी।
डिटेल भेज दी
सीईओ ने रिपोर्ट में कहा है कि सामाजिक कार्यकत्र्ता साकेत गोखले ने ट्वीट कर जो आरोप लगाए हैं,वे वास्तविकता से परे है। केंद्रीय चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। साथ ही जिन कंपनियों ने साइन पोस्ट के साथ टेंडर भरे थे उनकी डिटेल भी आयोग को भेज दी गई है।
चव्हाण ने उठाया मामला
बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाए थे कि गत विधानसभा चुनाव में आयोग के सोशल मीडिया कैम्पेन पर भाजपा ने कब्जा कर लिया था। भाजपा के पदाधिकारी को जानबूझकर ठेका दिया गया था। साकेत गोखले के एक ट्वीट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।