Maharashtra: ‘मेरा फोन रिकॉर्ड क्यों किया?’ थाने में पुलिस अधिकारी से भिड़ी सांसद नवनीत राणा, वीडियो हुआ वायरल
इस मामले में जांच अधिकारी बनाये गए महानगरपालिका के उपायुक्त हर्षद काले को बीएमसी के अधिकारियों की भूमिका की जांच का निर्देश दिया गया है। अधिकारिक आदेश में कहा गया है ‘बीएमसी को विकास निषिद्ध क्षेत्र (एनडीजेड) और तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) में मढ़-मार्वे, एरंगल, भाटी और मलाड में अवैध स्टूडियो के बारे में शिकायतें मिली थीं। एनडीजेड, सीआरजेड क्षेत्रों में 2021 और 2022 के दौरान इस तरह के 49 स्टूडियो निर्मित किये गए।”क्या है आरोप?
कथित मढ स्टूडियो घोटाला सामने आने के बाद मुंबई नगर निगम (BMC) ने वहां शूटिंग समेत अन्य सभी उपयोगों पर रोक लगा दी। सोमैया ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे असलम शेख (Aslam Shaikh) पर गंभीर आरोप लगाये थे। उन्होंने दावा किया कि मढ स्टूडियो घोटाला (Madh Studio Scam) 1000 करोड़ का है। इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के बड़े नेता शामिल है। इसकी शिकायत शिंदे सरकार से भी की थी।