बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा जारी अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कुल मिलाकर इस साल डेंगू के 746 मामले और दो मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि इस साल शहर में स्वाइन फ्लू के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इस घातक बीमारी के शहर में कुल 325 मरीज मिले, जिनमें से दो की मौत हो गई हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: बीजेपी और शिंदे गुट की नहीं जम रही जोड़ी! उद्धव खेमे की दिग्गज नेता ने किया सनसनीखेज दावा
बीएमसी ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए सावधानियां जारी रखनी चाहिए। आंकड़ों पर गौर करें तो शहर में प्रतिदिन डेंगू जैसी बीमारियों के कई मामलों का इलाज हो रहा हैं, जबकि अस्पताल में एडमिट होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। इस बीच, बारिश होने की वजह से मलेरिया (Malaria) के मामलो में भी इजाफा हुआ हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की नौबत ज्यादा नहीं आ रही है। शहर में पानी से फैलने वाली बीमारियों जैसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) और हेपेटाइटिस (Hepatitis) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मुंबई में 1 से 16 अक्टूबर के बीच हेपेटाइटिस के 19 मामले और गैस्ट्रोएंटेराइटिस संक्रमण के 161 मामले सामने आए हैं।