इस बीच मुम्बईकरों की जान की रक्षा के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता कविता मोरे के नेतृत्व में गड्ढों के सामने धूप अगरबत्ती जलाकर, नारियल तोड़कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कविता मोरे ने कहा कि मनपा और एमएमआरडीए से हम सब की रक्षा नहीं हो रही है, इसलिए अब हनुमान जी हमारी रक्षा करेंगे। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ कुरार विलेज की जद में बने खड्डों के सामने हम सब मिलकर पढ़ रहे है।
इस मौके पर मनसे पदाधिकारियों के साथ ऑटो चालकों ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई सड़के जलमगन हो चुकी हैं। इस दौरान लोगों को यातायात में में बड़ी दिक्कत हो रही है। यहां पर सड़कों पर घंटों जाम लग रहा है। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र में बारिश का जोर एक बार फिर बढ़ने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है, इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है।
महाराष्ट्र में 1 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ की नौबत आ गई थी। भारी बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 104 लोगों की जान गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को एक रिपोर्ट बताया कि इनमें से दो लोगों की मौत (एक जलगांव और एक अमरावती जिले में) पिछले 24 घंटे में हुई।
बारिश में सड़कों के ये गड्ढे मुंबई के लोगों के लिए सिरदर्द बनते हैं, बीएमसी ने ये दावा किया था कि उसने अप्रैल से 7 जुलाई के बीच सड़को के 7 हजार गड्डे भरे हैं। इस काम के लिए हर वार्ड को गड्डे भरने के 2 करोड़ रूपए लिए दिए गए थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दावे झूठे है। मुंबई महानगर पालिका के मुताबिक उसके पास 2 हजार 05 किमी लंबी सड़के हैं। जिसमें से 1255 किलोमीटर डामर तो 800 किलोमीटर कंक्रीट वाली सड़कें हैं। बीएमसी इन सड़कों पर होने वाले गड्ढों को भरने के लिए हर वार्ड को 2 करोड़ की रकम दी गयी थी। इस रकम से 1 अप्रैल से 7 जुलाई तक 7 हजार 211 गड्डे भरे गए। भले ही बीएमसी ने मुंबई की सड़कों के गड्ढों को भरने का आकंड़ा कागज पर सटीक लिख दिया हो, लेकिन ये आंकड़ा हकीकत में झूठ की कहानी कह रहा है।