महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। फडणवीस ने कहा, “मीरा भायंदर में नया नगर में जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जानकारी मैंने अधिकारियों से कल रात में ली। आज तड़के 3.30 बजे तक लगातार मीरा भाईंदर पुलिस कमिश्नर के संपर्क में था। पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीरा रोड पूर्व में रेलवे स्टेशन के करीब नया नगर इलाके में रविवार रात करीब 11 बजे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में हिंदू समुदाय के कुछ लोग रैली कर रहे थे और जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से उनकी बहस हो गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ उपद्रवियों ने राम भक्तों से मारपीट की गई और वाहनों में तोड़फोड़ की। इस हंगामे के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ उपद्रवी ‘अल्लाहु अकबर’ और ‘तकबीर’ के नारे लगाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे है। बीच सड़क राम भक्तों से मारपीट की जा रही है और धार्मिक झंडे को फाड़े जा रहे है।
एक वीडियो में महिला के सिर से खून बहता भी दिख रहा है। हालांकि पुलिस के तत्काल एक्शन से स्थिति बिगड़ने से बच गयी। इलाके में अब तनावपूर्ण शांति का माहौल है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है।