Mumbai: मीरा रोड में कुर्बानी के लिए सोसाइटी में बकरा लाने पर बवाल, हुई हाथापाई, 11 पर केस दर्ज
एक्शन में पुलिस
डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा, ”रविवार रात करीब 11 बजे मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में हिंदू समुदाय के कुछ लोग 3-4 गाड़ियों में नारे लगा रहे थे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से बहस हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। नया नगर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।”
इलाके में तनावपूर्ण शांति
घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए है, जिसमें भीषण अराजकता दिख रही है। इस समय तनावपूर्ण शांति का माहौल है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ उपद्रवी ‘अल्लाहु अकबर’ और ‘तकबीर’ के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ कर रहे है। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है।
दोषियों की धरपकड़ जारी
नया नगर पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वायरल वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।