scriptमुंबई पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, लखनऊ-नोएडा से 2 गिरफ्तार | Mumbai Matunga Police busts Job fraud racket 2 arrested from Lucknow and Noida | Patrika News
मुंबई

मुंबई पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, लखनऊ-नोएडा से 2 गिरफ्तार

Mumbai Matunga News: मुंबई पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुंबईFeb 21, 2023 / 07:48 pm

Dinesh Dubey

mumbai_matunga_police.jpg

जॉब दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

Mumbai Job Fraud Racket: मुंबई की माटुंगा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। इनके पास से तीन लैपटॉप, 64 मोबाइल सिम, अलग-अलग बैंकों के 25 डेबिट कार्ड, पांच मोबाइल फोन, बैंक पासबुक-चेकबुक जब्त किए गए हैं।
सीनियर इंसपेक्टर दीपक चव्हाण ने कहा कि आरोपियों ने मुंबई सहित कई राज्यों में ठगी की है। विदेश में मोटी पगार वाली नौकरी के झांसे में ये रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को फांसते थे। चव्हाण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल की जांच की जा रही है। उनके बैंक खातों में जमा रकम की जानकारी जुटाई जा रही है। रैकेट में शामिल कुछ और लोगों की तलाश है। उन्होंने आशंका जताई कि फर्जीवाड़ा करोड़ों में हो सकता है।
यह भी पढ़ें

‘सीएम शिंदे के बेटे ने दी मेरी सुपारी…’, संजय राउत ने फडणवीस और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

माटुंगा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दादर निवासी अनिल क्षीरसागर ने दर्ज कराई थी। कोरोना काल में क्षीरसागर की नौकरी छूट गई थी। रोजगार के लिए उन्होंने अपना बायोटाडा एक रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर अपलोड किया था। आरोपियों ने वहीं से क्षीरसागर का नंबर चुराया। इसके बाद अनिल को फोन आया। उन्हें बताया गया कि दुबई की एक बड़ी कंपनी में उनके लिए नौकरी है। उन्हें ई-मेल से बताया गया कि कंपनी में उनका चयन हो गया है। अलग-अलग कारण बताते हुए क्षीरसागर से 1.80 लाख रुपए ऐंठे गए। नौकरी कब मिलेगी, इसका जवाब देने के बजाय आरोपी अनिल से और पैसे की डिमांड करते रहे। ठगी की आशंका के चलते क्षीरसागर ने पैसे लौटाने को कहा तो आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया। फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा।
https://twitter.com/ANI/status/1627861494791815168?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे सुलझा केस

केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। कॉल रिकॉर्ड व फंड ट्रांसफर डिटेल्स से मदद मिली। इसी आधार पर पुलिस टीम उत्तर प्रदेश गई। पुलिस ने इस मामले में विकास कुमार यादव (Vikas Kumar Yadav) और ऋषभ मनीष दुबे (Rishabh Dubey) को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपियों को 28 फरवरी तक पुलिस रिमांड में दिया है।

कई शहरों में फैला ठगी का नेटवर्क

विकास व मनीष का ठगी का जाल देश के कई शहरों में फैला था। विदेश में रोजगार अवसरों की तलाश कर रहे लोगों को आरोपी शिकार बनाते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं। जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा कि उन्होंने कितने लोगों के साथ धोखधड़ी की है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, लखनऊ-नोएडा से 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो