आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें बंगले से काला धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती नजर आ रही हैं। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला इलाके में स्टेलर बंगले के क्रॉस रोड नंबर-2 पर मौजूद बंगला नंबर 11 में आज सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना गुरुवार सुबह करीब 8 बजकर 57 मिनट पर मिली। सुबह 9.22 बजे इसे लेवल-1 की आग घोषित किया गया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया हैं। बीएमसी ने बताया, आग शुरू में बंगले के भूतल पर लगी और कुछ ही देर में यह पहली मंजिल तक फैल गई। मुंबई फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, अडानी पावर के स्टाफ और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।