scriptमुंबई के पॉश लोखंडवाला इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, बचाव अभियान जारी | Mumbai massive fire broke out in Andheri Lokhandwala Complex rescue operation underway | Patrika News
मुंबई

मुंबई के पॉश लोखंडवाला इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, बचाव अभियान जारी

Mumbai Fire : मुंबई फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग एक मंजिला बंगले में लगी थी। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है।

मुंबईSep 19, 2024 / 12:21 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Andheri Lokhandwala fire
Lokhandwala Andheri Fire Video : मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) इलाके के पॉश लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ग्राउंड प्लस एक मंजिला बंगले में लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का अभियान जारी हैं।
आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें बंगले से काला धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती नजर आ रही हैं। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Thane: व्यावसायिक इमारत में लगी आग, दमकल ने 10 लोगों को बचाया, 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू

मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला इलाके में स्टेलर बंगले के क्रॉस रोड नंबर-2 पर मौजूद बंगला नंबर 11 में आज सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना गुरुवार सुबह करीब 8 बजकर 57 मिनट पर मिली। सुबह 9.22 बजे इसे लेवल-1 की आग घोषित किया गया।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया हैं। बीएमसी ने बताया, आग शुरू में बंगले के भूतल पर लगी और कुछ ही देर में यह पहली मंजिल तक फैल गई। मुंबई फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, अडानी पावर के स्टाफ और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई के पॉश लोखंडवाला इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, बचाव अभियान जारी

ट्रेंडिंग वीडियो