मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदीप भालेकर मलाड (पूर्व) का रहने वाला है। रविवार तड़के भालेकर ने हाईकोर्ट को संबोधित करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर दो पन्नों का पत्र पोस्ट किया। आरोप है कि भालेकर ने शिंदे और फडणवीस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और उन पर आरोप लगाया। आरोपी ने कहा कि उसे झूठे मामलो में फंसाया जा रहा हैं और उसे दोनों नेताओं के खिलाफ बोलने पर मुठभेड़ की धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: कांग्रेस बोली ‘दिवाली बाद करेंगे शिंदे-फडणवीस सरकार की बर्खास्तगी की मांग’, सीएम ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर नजर रखने के दौरान साइबर पुलिस स्टेशन (उत्तरी क्षेत्र) के एक पुलिस अधिकारी की नजर प्रदीप भालेकर के ट्वीट्स पर पड़ी। इसके बाद समता नगर पुलिस स्टेशन (Samta Nagar Police) में प्राथमिकी दर्ज की गई। समता नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भालेकर मामले में वांछित है। अगस्त में क्राइम ब्रांच ने भालेकर को महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से विवादित सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।