मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मऊ स्टेशन के बीच चलाई जाएगी।
सीएसएमटी-मऊ स्पेशल ट्रेन
01079 विशेष ट्रेन 10 अप्रैल और 1 मई को 22.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से छूटेगी और तीसरे दिन 11.10 बजे मऊ पहुंचेगी। (2 ट्रिप) इसी तरह वापसी में 01080 विशेष ट्रेन 12 अप्रैल और 3 मई को 13.10 बजे मऊ से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (2 ट्रिप)
यह भी पढ़ें
Summer Special Train: मुंबई से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 156 समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग
सीएसएमटी-मऊ स्पेशल ट्रेन
01079 विशेष ट्रेन 10 अप्रैल और 1 मई को 22.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से छूटेगी और तीसरे दिन 11.10 बजे मऊ पहुंचेगी। (2 ट्रिप) इसी तरह वापसी में 01080 विशेष ट्रेन 12 अप्रैल और 3 मई को 13.10 बजे मऊ से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (2 ट्रिप)
ठहराव (Halt): दादर, ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर, शाहगंज और आजमगढ़।
बुकिंग डिटेल्स:
इस स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है।
बुकिंग डिटेल्स:
इस स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है।
22 आईसीएफ कोच वाली सीएसएमटी-मऊ समर स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित-III टियर, 18 शयनयान श्रेणी और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन डिब्बा होगा।