अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला जीआरपी ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्यालय में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ के आरोपी एक व्यक्ति को पकड़ा है। कुर्ला जीआरपी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात 8:20 बजे हुई, जब महिला प्लेटफॉर्म नंबर पांच से एक पर फुटओवर ब्रिज से जा रही थी। आरोपी पीड़ित महिला के पास पीछे से आया और उसे गलत तरीके से छुआ।
यह भी पढ़ें
Thane News: चॉकलेट का लालच देकर 4 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न; बुजुर्ग दोषी करार
जब महिला को इस बात का एहसास हुआ तो वह विरोध जताने के लिए पीछे मुड़ी, लेकिन आरोपी तुरंत मौके से भाग गया। इस दौरान पीड़ित महिला मदद के लिए चिल्लाई तो दो ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबलों ने तत्काल संदिग्ध को पकड़ लिया। कुर्ला जीआरपी (Kurla GRP) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शार्दुल वाल्मिकी (Shardul Valmiki) ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महिला की आवाज सुनकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे फिर पुलिस स्टेशन लाया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान 28 वर्षीय गणेश बेलसे (Ganesh Belse) के रूप में हुई है। वह अंधेरी (Andheri News) का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।