इस बीच, भायखला स्टेशन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच सभी लोकल ट्रेन सेवाएं (Mumbai Local Train) बंद रहेंगी। इस दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए मध्य रेलवे के भायखला, दादर और हार्बर रूट पर वडाला से विशेष बसें चलाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए भायखला से ठाणे के बीच कुछ उपनगरीय ट्रेनें (Suburban Train) चलेंगी।
यह भी पढ़ें
‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ से 10 महीने में 1236 बच्चों को फिर मिला माता-पिता का प्यार, RPF ने पेश की मिसाल
जंबो मेगाब्लॉक के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से भायखला रूट पर सभी धीमी लोकल सेवाएं 17 घंटे के लिए बंद रहेंगी। साथ ही हार्बर रूट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वडाला के बीच 21 घंटे तक लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके अलावा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को भी 27 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है। भायखला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच 27 घंटे तक मेल एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी। जबकि इस जंबो मेगाब्लॉक के दौरान 36 मेल एक्सप्रेस को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। जबकि 68 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। प्रभावित ट्रेनों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।