मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन ने ट्वीट कर बताया कि 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को तकनीकी समस्या के कारण आज टिटवाला में रुकना पड़ा, जिससे मध्य रेलवे लाइन पर व्यवधान उत्पन्न हुआ। यह समस्या आज तड़के हुई।
रेलवे की ओर से कहा गया, “ट्रेन नंबर 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को तकनीकी समस्या के कारण टिटवाला में रोका गया था। जो अब अपने आगे के सफर के लिए रवाना हो गई, लेकिन इसके कारण कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”
अधिकारियों ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से काम किया और आवश्यक जांच के बाद गीतांजलि एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की। वर्तमान में मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें खासकर फास्ट ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
हार्बर लाइन लड़खड़ाई
इससे पहले मंगलवार को नेरुल रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड वायर (ओएचई) में समस्या के कारण हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया। वाशी और पनवेल के बीच सेवाएं लगभग 30 मिनट तक ठप रहीं। हालांकि सुबह 7 बजे तक परिचालन बहाल कर दिया गया।