मध्य रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह ब्लॉक शनिवार रात 11 बजे से शुरू होगा। इस बीच, भायखला स्टेशन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच सभी लोकल ट्रेन सेवाएं (Mumbai Local Train) बंद रहेंगी। इस दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए मध्य रेलवे के भायखला, दादर और हार्बर रूट पर वडाला से विशेष बसें चलाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए भायखला से ठाणे के बीच कुछ उपनगरीय ट्रेनें (Suburban Train) चलेंगी।
यह भी पढ़ें
सेंट्रल रेलवे पर 27 घंटे के जंबो मेगाब्लॉक में कई एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द!
जंबो मेगाब्लॉक के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से भायखला रूट पर सभी धीमी लोकल सेवाएं 17 घंटे के लिए बंद रहेंगी। साथ ही हार्बर रूट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वडाला के बीच 21 घंटे तक लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके अलावा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को भी 27 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है। भायखला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच 27 घंटे तक मेल एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी। जबकि इस जंबो मेगाब्लॉक के दौरान 36 मेल एक्सप्रेस को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। जबकि 68 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
रेलवे ने की कर्नाक ब्रिज ध्वस्त करने की तैयारी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 350 टन क्षमता की चार क्रेन, चार हाइड्रा मशीन, 40 गैस कटर और इतने ही गैस कटर वैकल्पिक रूप से रखे जाएंगे। ब्रिज को गिराने के काम में कुल एक हजार कर्मचारी मुस्तैद होंगे। जबकि आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त क्रेन और हाइड्रा मशीनों की भी व्यवस्था की गई है।
रेलवे ने की कर्नाक ब्रिज ध्वस्त करने की तैयारी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 350 टन क्षमता की चार क्रेन, चार हाइड्रा मशीन, 40 गैस कटर और इतने ही गैस कटर वैकल्पिक रूप से रखे जाएंगे। ब्रिज को गिराने के काम में कुल एक हजार कर्मचारी मुस्तैद होंगे। जबकि आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त क्रेन और हाइड्रा मशीनों की भी व्यवस्था की गई है।