मुंबई फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade) के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। आग कुछ ही मिनटों में बुझा दिया गया। आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग कॉलेज की तीसरी मंजिल पर लगी थी।
यह भी पढ़ें
मुंबई में बीच सड़क पर हुई तांगा रेस, NGO की शिकायत पर चला कानून का चाबुक, 4 गिरफ्तार
केईएस कॉलेज में आग लगने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिख रहे है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने के वक्त इमारत में कितने लोग मौजूद थे और आग किस वजह से लगी। लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। इस बीच, मंगलवार रात ठाणे (Thane News) के नौपाड़ा इलाके (Naupada) में एक 10 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। ठाणे नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आग को आधे घंटे के भीतर बुझा दिया गया और इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि दमानी एस्टेट (Damani Estate) स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में रात करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ दंपति और उनके बेटे को घर से बचाया गया। अभी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।