मिली जानकारी के मुताबिक, दहिसर पूर्व इलाके में एक इमारत में आज दोपहर में आग लगने से इलाके में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों को घुटन महसूस होने लगी।
यह भी पढ़ें
मुंबई में बम धमाके की आतंकी साजिश, कल्याण स्टेशन के बाहर मिले 54 डेटोनेटर
आग इतनी भयानक थी कि इमारत में कई जगहों से धुआं निकल रहा था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। आग लगने के बाद इलाके के नागरिकों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मी और दहिसर पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। आग बुझाने में कामयाबी मिल गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि कहीं कोई शख्स इमारत में फंसा तो नहीं है। आग से इमारत को काफी नुकसान हुआ है।
आग के कारण इलाके में काला धुआं फैल गया-
आग के कारण इलाके में काला धुआं फैल गया-