एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) को छापेमारी के दौरान तिवारी की खेतवाड़ी (Khetwadi) स्थित शॉप से 15 लाख रुपये मूल्य का ई-सिगरेट मिला है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। एएनसी अधिकारियों ने बाद में तिवारी को मुंबई की वीपी रोड पुलिस (VP Road Police) को सौंप दिया।
ई-सिगरेट पर लगा है बैन
भारत में ई-सिगरेट का उत्पादन, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री या विज्ञापन जैसी कोई भी व्यावसायिक गतिविधि कानून के तहत एक संज्ञेय अपराध है और इसके लिए जेल की सजा के साथ-साथ जुर्माना का भी प्रावधान है। केंद्र सरकार ने 2019 में एक अध्यादेश के जरिए ई-सिगरेट पर प्रतिबंध (e-cigarettes ban in India) लगा दिया है।
यह भी पढ़ें
पुणे: हॉर्न बजाने पर राकांपा नेता ने खोया आपा, कार से उतकर युवती को दी गालियां, बुरी तरह पीटा
ई-सिगरेट पर लगा है बैन
भारत में ई-सिगरेट का उत्पादन, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री या विज्ञापन जैसी कोई भी व्यावसायिक गतिविधि कानून के तहत एक संज्ञेय अपराध है और इसके लिए जेल की सजा के साथ-साथ जुर्माना का भी प्रावधान है। केंद्र सरकार ने 2019 में एक अध्यादेश के जरिए ई-सिगरेट पर प्रतिबंध (e-cigarettes ban in India) लगा दिया है।
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई ज़ोन के निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मीडिया को बताया कि तिवारी पर NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभिनेता से लेकर बिजनेसमैन तक हैं दीवाने
शहर की लोकप्रिय पान की दुकान ‘मुच्छड़ पानवाला’ के अभिनेता से लेकर व्यापारी तक दीवाने है। 1970 के दशक में केम्प्स कॉर्नर (Kemps Corner) में यह एक छोटी सी पान की दुकान के साथ शुरू हुआ था, जो अब शहर भर में कई दुकानों के साथ एक नामचीन ‘पान चैन’ बन गया है।
पहले भी मालिक हुआ था गिरफ्तार
हालांकि, जनवरी 2021 में एनसीबी ने एक ड्रग मामले में ‘मुच्छड़ पानवाला’ के एक अन्य सह-मालिक राम कुमार तिवारी (Ram Kumar Tiwari) को गिरफ्तार किया था।
अभिनेता से लेकर बिजनेसमैन तक हैं दीवाने
शहर की लोकप्रिय पान की दुकान ‘मुच्छड़ पानवाला’ के अभिनेता से लेकर व्यापारी तक दीवाने है। 1970 के दशक में केम्प्स कॉर्नर (Kemps Corner) में यह एक छोटी सी पान की दुकान के साथ शुरू हुआ था, जो अब शहर भर में कई दुकानों के साथ एक नामचीन ‘पान चैन’ बन गया है।
पहले भी मालिक हुआ था गिरफ्तार
हालांकि, जनवरी 2021 में एनसीबी ने एक ड्रग मामले में ‘मुच्छड़ पानवाला’ के एक अन्य सह-मालिक राम कुमार तिवारी (Ram Kumar Tiwari) को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों के पास ई-सिगरेट बेचने वाली कई पान की दुकानों के खिलाफ मंगलवार और बुधवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानों में छापेमारी की गयी।