सेराओ ने बताया कि उनकी बहन ने बुधवार को एक होम डिलीवरी ऐप से कोन आइसक्रीम यम्मो बटरस्कॉच (Yummo Butterscotch) का ऑर्डर दिया था। जैसे ही डॉक्टर ने आइसक्रीम को खाना शुरू किया तो उसे उसके अंदर एक कटी हुई इंसान की उंगली दिखी। उंगली करीब 2 सेंटीमीटर लंबी थी। यह देख सेराओ के होश उड़ गए।
पुलिस ने फोरेंसिक लैब भेजी उंगली
पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय महिला एमबीबीएस डॉक्टर है। उनकी बहन ने घर के लिए किराने के सामान के साथ ही आइसक्रीम का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आइसक्रीम के अंदर उंगली मिलने के बाद महिला ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मलाड पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी (Yummo ice cream) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने कहा कि आइसक्रीम को जांच के लिए भेजा गया है। उस जगह की भी जांच की जाएगी जहां यह आइसक्रीम बनाई गई थी। अधिकारी ने कहा, “हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि यह उंगली किसकी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उंगली को फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है।”