आरोपी की पहचान दीपक देशमुख के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर उत्तरी मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन (Kurar Police Station) ने दीपक देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें
Bacchu Kadu: विधायक बच्चू कडू को बड़ा झटका, इस मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
अधिकारियों के अनुसार दीपक देशमुख को लगा था कि महिला पुलिस अधिकारी की शिकायत पर उनका तबादला पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया है। कथित तौर पर इससे नाराज होकर उसने पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजे और अभद्रता उससे की। आरोप है कि देशमुख ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर से गाली-गलौज की और धमकी भी दी थी। महिला पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर कुरार पुलिस ने आरोपी दीपक देशमुख के खिलाफ धारा 354, 354 (डी), 509 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके बाद कुरार पुलिस ने मंगलवार रात को दीपक देशमुख को गिरफ्तार कर लिया।