scriptCoastal Road: अब मरीन ड्राइव से बांद्रा सिर्फ 10 मिनट में, कोस्टल रोड से जुड़ा सी-लिंक, 13 सितंबर से शुभारंभ | Mumbai Coastal Road to Bandra-Worli Sea Link open from 13 September | Patrika News
मुंबई

Coastal Road: अब मरीन ड्राइव से बांद्रा सिर्फ 10 मिनट में, कोस्टल रोड से जुड़ा सी-लिंक, 13 सितंबर से शुभारंभ

Coastal Road connected to Bandra-Worli Sea : कोस्टल रोड को बांद्रा वर्ली ली लिंक से जोड़ दिया गया है। पहले मरीन ड्राइव से बांद्रा जाने में 1 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा।

मुंबईSep 13, 2024 / 11:31 am

Dinesh Dubey

Coastal Road Bandra-Worli Sea Link join
Mumbai Coastal Road : मुंबई के कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले आर्च ब्रिज (Arch Bridge) का उद्घाटन गुरुवार को हो गया। यानी अब मरीन ड्राइव से बांद्रा सिर्फ 10-12 मिनट में पहुंचा जा सकता है। शुक्रवार से कोस्टल रोड पर उत्तर की ओर जाने वाले वाहन बांद्रा-वर्ली सी-लिंक में सीधे प्रवेश कर सकेंगे।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोस्टल रोड और सी लिंक को जोड़ने वाले मार्ग का आज दोपहर में निरीक्षण और उद्घाटन किया। इसे अब शुक्रवार से वाहनों के आवागमन के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें

14 हजार करोड़ के मुंबई कोस्टल रोड परियिजना की खासियतें

कोस्टल रोड को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के उद्घाटन के बाद सीएम शिंदे ने कहा, “पहले मरीन ड्राइव से बांद्रा जाने में 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब इस योजना के कारण ये सिर्फ़ 10 मिनट का सफ़र होगा। यह लोगों के लिए बहुत ही आरामदायक और सुकून देने वाला प्रोजेक्ट है, मुंबई के लोगों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी और गेम चेंजर प्रोजेक्ट है। इस रूट पर गाड़ियाँ बम्पर-टू-बम्पर चलती थीं, लेकिन आज हम तेज़ सफ़र करेंगे, लोगों का समय बचेगा, लोगों का ईंधन बचेगा, प्रदूषण कम होगा और ये सिग्नल-फ्री है। जब हमने पिछली बार ये स्पैन खोला था, तो हमने कहा था कि 15 सितंबर को हम इसे खोलेंगे। आज 13 तारीख़ है, हमने समय से पहले ये कर दिखाया, ये हमारी प्रतिबद्धता है…”

कोस्टल रोड के माध्यम से दक्षिण मुंबई से बांद्रा की ओर जाने वाले वाहन शुक्रवार से सुबह 7 बजे से रात 11 बजे के बीच सीधे सी लिंक में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि दक्षिण की ओर जाने वाले वाहनों को कोस्टल रोड के दोनों छोर को सी लिंक से जुड़ने तक मौजूदा मार्ग से ही जाना होगा।
बता दें कि कोस्टल रोड परियोजना के मार्ग को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। इसका दक्षिण-पूर्वी हिस्सा वर्ली से मरीन ड्राइव तक 11 मार्च से खोला गया। वहीँ, मुंबई सी कोस्टल रोड और बांद्रा-वर्ली सी ब्रिज (लिंक) को एक दूसरे से जोड़ना इस परियोजना का बेहद महत्वपूर्ण चरण है। इसके पूरा होने से मुंबई के लोगों को बड़ी राहत मिली। इससे दक्षिण मुंबई और उपनगरों के बीच यात्रा का समय कम होगा और ईंधन की बचत होगी। खासतौर पर बिना किसी सिग्नल पर रुके सीधे यात्रा करना संभव होगा और यातायात सुगम होगा।
कोस्टल रोड परियोजना की अनुमानित लागत करीब 14 हजार करोड़ रुपये है। इससे अब वाहन चालक मरीन ड्राइव से वर्ली तक चंद मिनट में पहुंच सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी 10.58 किमी लंबी परियोजना का निर्माण अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था।

Hindi News / Mumbai / Coastal Road: अब मरीन ड्राइव से बांद्रा सिर्फ 10 मिनट में, कोस्टल रोड से जुड़ा सी-लिंक, 13 सितंबर से शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो