महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमत में तत्काल प्रभाव से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके बाद अब मुंबई महानगर क्षेत्र में सीएनजी की कीमत 75 रुपये से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलो हो गई है। नई कीमत 22 नवंबर की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई है।
सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी प्राकृतिक गैस की खरीद और अन्य परिचालन खर्चों सहित बढ़ती इनपुट लागतों की वजह से की गई है। महानगर गैस (MGL) ने जुलाई 2024 में भी ऐसे ही लागत बढ़ने का हवाला देकर सीएनजी की कीमतों में 1.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद सीएनजी का भाव 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था।
यह भी पढ़ें