जानकारी के मुताबिक, चेंबूर कैंप (Chembur Camp) के इंदिरा नगर इलाके (Indira Nagar) में 16 साल की छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। वह इलाके के एक स्कूल में नौवीं में पढ़ती थी। मंगलवार को परीक्षा के दौरान टीचर ने छात्रा को नक़ल करते पकड़ लिया था। इसके बाद टीचर ने लड़की की मां को स्कूल बुलाया और घटना के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें
Thane: भायंदर में बाल छोटा कटवाने से नाराज 13 वर्षीय लड़के ने दी जान, 16वीं मंजिल से कूदा
इससे क्षुब्ध युवती ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में उसे घाटकोपर (Ghatkopar) के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस वाकिये से इलाके में सनसनी फैल गई है। चेंबूर पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार अभी सदमे में है और लड़की की मौत के बारे में बात नहीं कर पा रहा है। लेकिन परिवार का विस्तृत जवाब जल्द ही दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।