मंदिर के मुख्य भाग में खड़ी 230 किलो की सोने की इस दीवार को मुंबई के एक व्यापारी ने दान में दिया है। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। दिवाली के मौके पर यह सुनहरा पतरा दीवार पर लगाया गया।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर में गर्भगृह की दीवारों पर चांदी की जगह सोने की परतें चढ़ाने की अनुमति दी थी। हालांकि स्थानीय पुजारियों ने इस फैसले का विरोध किया था। पुजारियों के अनुसार यह मंदिर के गर्भगृह की पौराणिक परंपरा पर आघात है।
मंदिर समिति के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार से अनुमति मिलने के बाद गर्भगृह में चारों दीवारों पर लगी चांदी की परतों को उतार दिया गया। समिति ने स्पष्ट कहा है कि सोने की परतें चढ़ाते समय किसी प्रकार की परंपरा या धार्मिक मान्यताओं से छेड़छाड़ नहीं की गई है।