आरोपी दुकानदार की पहचान घनश्याम आग्री के तौर पर हुई जबकि मृतक मजदूर का नाम पंकज मंडल (उम्र 46 वर्ष) है। मंडल हर दिन बोरीवली सब्जी मंडी में सब्जी की बोरियां उतारता और चढ़ाता था। आरोप है कि मृतक मंडल को लहसुन चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था।
जिस बात से गुस्सा होकर दुकानदार घनश्याम आग्री ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि घनश्याम को पहले से ही उस पर शक था। कथित तौर पर मंडल पिछले पांच से छह महीनों से लहसुन चोरी कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं थे। हाल ही में घनश्याम और उसके अन्य कर्मचारियों ने मंडल को 6400 रुपये मूल्य की 20 किलो लहसुन से भरी बोरी चुराते पकड़ लिया।
बुधवार की रात दुकानदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मंडल को बुरी तरह पीटा। इस दौरान मंडल ने चोरी की बात भी स्वीकार कर ली और चुराए गए लहसुन के पैसे देने की बात कही। लेकिन फिर भी उसे तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बचाने की बजाय राहगीर घटना का वीडियो बना रहे थे।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा, मामले की आगे की जांच जारी है।